यवतमाल: यवतमाल ज़िले के माहागांव तहसील के वेणी कस्बे में तेज़ हवाओ बिजलियों की कड़कड़ाहट के साथ अच्चानक बारीश शुरू होगई। बारिश से बचने के लिए कुछ लोग एक दरख़्त के नीचे खड़े थे इसी दौरान अचानक उस झाड़ पर बिजली गीर गई जिसकी वजह से 4 लोगो की मौके पर ही मौत होगई। मृतकों में अनिल सरगुळे, प्रभाकर जाधव, पंडित हरणे, कृमा चोपड़े बताया जारहा है। जबकी अन्य चार लोग बुरी तरह घायल है। घायलों को नज़दीकी सवना गांव के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Published On :
Mon, Apr 16th, 2018
By Nagpur Today
बिजली गिरने से हुई 4 लोगो की मौत जबकि 4 बुरी तरह घायल
Advertisement