नागपुर: पहली बार ग्यारहवीं कक्षा के प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया की गई है. अब तक 38 हजार 666 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. केंद्रीय प्रवेश नियंत्रण समिति की ओर से घोषित किए गए टाईम टेबल के अनुसार प्रवेश अर्ज भाग एक व दो पूरा करने की आखिरी मुद्दत मंगलवार दोपहर 4 बजे तक है.
अब तक जिन विद्यार्थियों ने जानकारी पुस्तिका प्राप्त नहीं की है, शहर के ऐसे विद्यार्थियों के लिए जानकारी पुस्तिका उनकी स्कूल, सीबीएसई की स्कूल और अन्य मंडलों में उपलब्ध है. नागपुर शहर के बाहर के विद्यार्थियों के लिए 19 मार्गदर्शन केंद्र पर जानकारी पुस्तिका उपलब्ध है. जिन विद्यार्थियों ने भाग 1 भरा हुआ है लेकिन मान्यता नहीं ली, ऐसे विद्यार्थियों के आवेदन गुणवतत्ता सूची के लिए मान्य नहीं किए जाएंगे.
जिन विद्यार्थियों ने अब तक आवेदन का भाग दो ऑनलाइन नहीं किया है. ऐसे विद्यार्थियों को मंगलवार 4 बजे तक ऑनलाइन आवेदन करवाना होगा. ऑनलाइन होने के कारण सभी विद्यार्थियों को ऑनलाइन प्रवेश आवेदन भरना आवश्यक है.









