Published On : Thu, Dec 25th, 2014

काटोल : स्वास्थ्य जाँच शिविर में ३५८ ने लिया लाभ

Advertisement


महानुभाव पंथीय सम्मेलन का आयोजन

Health check up campaign  (3)
काटोल (नागपुर)।
श्री पंचकृष्ण मंदिर कुकड़ीपांजरा में महानुभाव पंथीय भव्य सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस अवसर पर २४ दिसम्बर को निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच व औषधोपचार शिविर में ३५८ लोगों ने लाभ लिया. शिविर का उद्घाटक समाजसेवक अनिल वरोकर, प्रमुख अतिथि नेत्र विशेषज्ञ विकास महात्मे, सरकारी वैद्यकीय महाविद्यालय नागपुर के डॉ. जया सावरकर, वैâलाश कोतकोंडावार देवधर धोटे, उपसरपंच भीमराव मानकर, मोतीराम सगणे गुरुजी, पूर्व थानेदार शंकरराव गेडाम, ऋषिधर लोहे, राजू गेडाम, सुभाष पोहोकार, डॉ. समीर मोहिते, डॉ. पवन धोंगे, दामोदर ढोंगे, दोरवे गुरुजी, पुरुषोत्तम तरटे प्रमुखता से उपस्थित थे.

Health check up campaign  (2)
शिविर में नेत्र, दंत, बाल रोग, स्त्री रोग, वात रोग आदि की जाँच व औषधोपचार किया गया. इसमें राज्य रक्त संक्रमण परिषद, शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय नागपुर की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें २२ लोगों ने रक्तदान किया.

Health check up campaign  (1)