Published On : Wed, Nov 19th, 2014

ब्रह्मपुरी : अवैध दारू तस्करी प्रकरण में 3 गिरफ्तार

Advertisement


ब्रह्मपुरी (चंद्रपुर)
। 10 दिनों पूर्व चांदगांव मार्ग पर नाट्यकीय रूप में अवैध दारू तस्करी प्रकरण में 1 लाख का दारू पकडऩे में पुलिस को सफलता मिली है. मगर आरोपी जख्मी होने के बाद फरार हो जाने से अब पुलिस के समक्ष चुनौती है. इस प्रकरण में तीन लोगों को गिरफ्तार कर ब्रह्मपुरी न्यायालय में पेश करने पर 2 दिसंबर तक न्यायालयीय हिरासत में भेज दिया गया है.

10 दिनों पूर्व 7 नवम्बर की मध्यरात्रि 2 बजे मारुति इको वैन से अवैध दारू तस्करी करने की आशंका पुलिस उपविभागीय कर्मचारियों को हुई तो वे गाड़ी का पीछा किया. ब्रह्मपुरी-चांदगांव मार्ग पर गाड़ी तेका गति से जाकर एक मोड़ पर गाड़ी चालक का संतुलन बिगड़ जाने पर

गाड़ी पलट गई, पुलिस को दारू नहीं मिली. चालक गिर कर गंभीर जख्मी हो गया. उसे उपचारार्थ नागपुर लेकर आये. पुलिस उपविभागीय कर्मचारियों ने प्रकरण ब्रह्मपुरी पुलिस के सुपुर्द किया. उसके बाद दुकान मालिक लक्की फेरवानी (30), चालक गणेश उर्फ सूरज अरुण प्रधान (29), वाहक जयपाल प्रह्लाद नाकतोड़े (25) को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके खिलाफ भादवि की धारा 179, 184, 66/192, 65 खण्ड 3, 81, 82, 83 मुंबई दारू बंदी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया. न्यायालय में उन्हें न्यायालयीय हिरासत में भेज दिया.

File Pic

File Pic