यवतमाल। जिले में पिछले कुछ माह पूर्व समर्थ वाड़ी मंदिर के सामने सुबह मॉर्निंग वाक के लिए निकली वृद्ध महिला की गले के आभूषण अज्ञात मोटरसाईकिल पर आए चोरों ने उड़ा दिए थे और भोसा रोड़ पर व्यवसाई आनंद तेजाराव केलाणी को रास्ते में रोककर चाकू की नोंक पर गले से सोने की चैन जबरन छिन लेने के मामले के आरोपी भोसा निवासी सचिन राऊत (28), संजय चौधरी (26) एवं नारिंगे नगर निवासी रविंद्र कटरे (31) को स्थानीय अपराध शाखा के दल ने पकड़ा है. इन आरोपी पूछताछ करने पर पता चला कि आरोपी संजय यह 5-6 वर्ष पूर्व आनंद केलाणी के यहां नौकर था. जिससे उसे अपने मालिका नित्यक्रम पता था. उसने यह जानकारी सचिन राऊत एवं रविंद्र चौधरी को बताई. जिससे इन तीनों ने मिलकर 1 नवंबर को शाम 5.30 के दौरान आनंद केलाणी को भोसा बायपास के पास रोककर चाकू की नोंक पर गले सोने की चैन जबरन छिन ली तथा 4-5 माह पूर्व समर्थ वाड़ी में सुबह मार्निंग वाक के लिए निकली वृद्ध महिला राजुकर के गले से सोने के आभषूण माटरसाईकिल पर सवार होकर उड़ाए थे आदि अपराध इन तीनों आरोपियों ने पुलिस के सामने कबूल किए है. तीनों आरोपियों को वडगाव पुलिस के हवाले किया गया है. इस कार्रवाई में पुलिस अधीक्षक संजय दराडे के निर्देश के अनुसार अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक संजय पुजलवार के मार्गदर्शन में पुलिस उपनिरीक्षक सुगत पुंडगे, पुलिस कर्मचारियों में सचिन हुमने, योगेश डगवार, आशिष चौबे, सैयद साजिद कार्रवाई को अंजाम दिया.

Representational Pic







