Published On : Sat, Feb 14th, 2015

अमरावती : टावर लगाने के नाम 3.34 लाख की ठगी

Advertisement


अमरावती।
मोबाइल टावर लगाने के नाम पर झांसा देकर सर्विस टैक्स के बहाने चैन्नई के 5 लोगों ने एक शख्स को 3.34 लाख से ठग लिया. लाखों की जालसाजी का एहसास होने पर राजापेठ थाने में शिकायत दर्ज कराई. संताजी नगर के माधव नगर निवासी नागनाथ खुशालनाथ बोंडसे (63) के लैपटाप पर ईमेल पर मेंबर्स नैशनल टावर प्रा.लि बी फ्रेस डेव्हलप एकाडुथानागल चैन्नई का मैसेज आया. उसकी जमीन पर मोबाइल टावर लगाने के बदले उसे करोड़ों रुपए मिलेगे, ऐसी झांसा देकर उसे अलग- अलग तारिखों पर बैंक अकाऊन्ट में सर्विस टैक्स के नाम पर रकम डलवाई. इस तरह कुल 3 लाख 34 हजार 250 रुपए कैश अकाऊन्ट में डालने के बावजुद भी कोई मोबाइल टावर लगा और ना ही कोई रकम अकाउट में जमा हुई. जिससे थाने में रिपोर्ट दी. पुलिस ने चैन्नई के सचिन शर्मा, यशवंत राठौड, जे.पी.सिंग, राजेश मितल के नाम से जालसाजी का मामला दर्ज किया है.

Representational Pic

Representational Pic