Published On : Sat, Feb 14th, 2015

चांदुर रेलवे : 7 ओवरलोड रेत ट्रकों पर कार्रवाई

14- ret
चांदुर रेलवे (अमरावती)। तहसील के अमरावती बायपास के सीटी प्वाईंट के पास से ओवरलोड रेत भर कर ले जाते 7 ट्रकों पर शनिवार को एसडीपीओ नितिन व्यवहारे के मार्गदर्शन में तहसीलदार  इकबाल अहमद  मंडल अधिकारी अमोल देशमुख पटवारी सतिश गोस्वावी ने संयुक्त कार्यवाही की है. अमरावती के इन आरोपियों पर 80 हजार रुपए का जुर्माना ठोंका गया.

प्रशासन ने ई टै्रडिंग के माध्यम से रेत घाटों की नीलामी की. लेकिन ठेकेदार की मनमानी के  कारण रायल्टी के कराण ट्रक चाल ट्रकों में ओवर लोड रेत ढो रहे है. और ग्राहकों से इस रेत के मनमाने पैसे वसुल रहे हैं. ऐसे ही सात ट्रकों को दबोच कर उन पर दंडात्मक कार्यवाही की गई. इन 7 ट्रक में से प्रति ट्रक 11 हजार रुपए का जुर्माना वसुला गया.

Advertisement
Advertisement

Gold Rate
18 Oct 2025
Gold 24 KT ₹ 1,28,500 /-
Gold 22 KT ₹ 1,19,500 /-
Silver/Kg ₹ 1,70,500/-
Platinum ₹ 60,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above