Published On : Fri, Mar 13th, 2015

वर्धा : 27 वी महाराष्ट्र राज्य पुलिस क्रीड़ा स्पर्धा संपन्न

Wardha Police Sports teams  (1)
वर्धा। 27 वीं महाराष्ट्र राज्य पुलिस क्रीड़ा स्पर्धा-2015 बृह मुंबई में 22 फ़रवरी से 28 फ़रवरी के दरमियान संपन्न हुई. स्पर्धा में महाराष्ट्र पुलिस दल के 14 संघों ने हिस्सा लिया. उक्त स्पर्धा में संघीय और वैयक्तिक खेल प्रकार का समावेश था. इस वर्ष महिला बास्केटबॉल और व्हॉलीबाल खेल का समावेश किया गया था. इस खेल स्पर्धा में नागपुर परिक्षेत्रीय संघ में वर्धा जिला पुलिस दल के खिलाड़ियों का सहभाग था. बास्केटबाल, जुडो, बॉक्सिंग, व्हॉलीबॉल, महिला कबड्डी इस संघ का अभ्यास शिविर यहां के पुलिस मुख्यालय वहीं संघों को वर्धा के क्रीड़ा प्रशिक्षक राजू उमरे गेम इंचार्ज वर्धा जिले का मार्गदर्शन मिला.

अभ्यास शिविर के दरमियान वर्धा जिला के बास्केट बॉल (राष्ट्रीय पंच और प्रशिक्षक) राकेश माहेश्वरी ने मार्गदर्शन किया और खिलाड़ियों से मेहनत करा ली जिससे खेल स्पर्धा में महिला बास्केटबॉल संघ ने सुवर्ण पदक प्राप्त किया. इस संघ में वर्धा जिले के श्रद्धा उरकुडे, सोनू श्रीवास, रंजीता कोडापे और सोनू धवने शामिल थे. बॉक्सिंग प्रशिक्षक विजय ढोबाले ने भी खिलाड़ियों से मेहनत करा कर योग्य मार्गदर्शन किया. स्पर्धा में 2 रजत पदक और 1 कास्य पदक, जुडो में 2 रजत पदक, 3 कास्य पदक प्राप्त किया. इसमें अनूप मिश्रा, यशवंत गोल्हर, कृष्णा हुरले, सत्यप्रकाश इंगले, ज्योति राउत, सुनैना डोंगरे का समावेश था.

Wardha Police Sports teams  (2)
उक्त स्पर्धा में वर्धा जिला पुलिस दल के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट कार्य किया. रविन्द्र कदम विशेष पुलिस महानिरीक्षक, नागपुर परिक्षेत्र, नागपुर, अनिल पारस्कर, पुलिस अधीक्षक, वर्धा आर.जी. किल्लेकर पुलिस उपअधीक्षक (गृह), ढुमने राखीव पुलिस निरीक्षक ठवरे रा. पोउपनि ने क्रीड़ा प्रशिक्षक राजू उमरे और खिलाड़ियों का अभिनंदन किया.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

Advertisement
Advertisement

 

Advertisement
Advertisement
Advertisement