Advertisement
वर्धा: वर्धा स्थित उत्तम गालवा कंपनी में आज यानी बुधवार 3 फरवरी को बॉयलर का जलता हुआ कोयला कर्मचारियों पर गिरने की वजह से 26 कर्मचारी जल गए, जिसमें से 40 प्रतिशत ज्यादा जले है तो वही 7 कर्मचारी ज्यादा गंभीर रूप से जले है. जानकारी के अनुसार घटना के समय फर्निश का काम चल रहा था और उसी समय एयर पास होकर बॉयलर का जलता हुआ कोयला उड़कर कर्मचारियों पर आ गिरा, जिससे कर्मचारी घायल हुए. सभी जख्मी कर्मचारियों को इलाज के लिए सावंगी के हॉस्पिटल में ले जाया गया है. इस समय यह भी जानकारी सामने आयी है कि इस दुखद घटना को कवरेज करने गए मीडिया प्रतिनिधि के साथ हाथपाई और बदसलूकी भी की गई.