नागपुर: रेलवे सुरक्षा बल द्वारा संतरा मार्केट की ओर बने ब्रिज पर लावारिस हालत में मिले बैग में 26 बोतल विदेशी शराब जब्त की गई, जिसकी कुल कीमत 7510 रुपए आंकी गई है. प्राप्त जानकरी के अनुसार, एसआरपीएफ की महिला सुरक्षाकर्मी गगनदीप कौर और मालती को उक्त स्थान पर एक बैग लावारिस हालत में दिखाई दिया. काफी देर तक किसी के द्वारा बैग लेकर नहीं जाने पर शक बढ़ा. बैग की तलाशी लेने पर उसमें विदेशी शराब की बोतलें नजर आईं. उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित कर सारा माल जब्त कर लिया. उक्त कार्रवाई सीनियर डीएससी सतीजा के मार्गदर्शन में एपीआई गौरीशंकर एडले, गगनदीप कौर, मालती, विकास शर्मा, विवेक कनोजिया आदि द्वारा पूरी की गई.
Published On :
Sat, Oct 27th, 2018
By Nagpur Today
नागपुर आरपीएफ ने जब्त की 26 बोतल शराब
Advertisement









