Published On : Tue, Mar 24th, 2015

अकोला : 23727 छात्रों ने दी छात्रवृत्ति परीक्षा


जिले के 176 परीक्षा केंद्रों पर ली गई परीक्षा

अकोला। अकोला जिले में 22 मार्च को माध्यमिक व पूर्व माध्यमिक छात्रवृत्ति परीक्षा का आयोजन किया गया, जिसमें 23 हजार 727 छात्रों ने उपस्थिति दर्ज कर अपना भाग्य आजमाया. परीक्षा के दौरान कोई अनुचित प्रकार न घंटे इसके लिए शिक्षा विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मुस्तैद रहे, वहीं उडन दस्ते ने परीक्षा केंद्रों को भेट देकर परीक्षा योग्य तरीके से संपन्न हो रही है या नहीं इसकी पडताल की.

जानकारी के अनुसार सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुए. महाराष्ट्र परीक्षा परिषद पुणे की ओर से ली जानेवाली माध्यमिक व पूर्व माध्यमिक छात्रवृत्ति परीक्षा अकोला जिले के 176 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई. रविवार 22 मार्च को आयोजित इस परीक्षा के लिए 24 हजार 309 छात्र पात्र थे. इसमें कक्षा 4 थी के पात्र 12 हजार 654 छात्रों में से 12 हजार 334 छात्रों ने परीक्षा दी, जबकि 320 छात्र  अनुपस्थित रहे. उक्त परीक्षा जिले के 93 केंद्रों पर संपन्न हुई. इसी प्रकार कक्षा 7 वी की छात्रवृत्ति परीक्षा के लिए 11 हजार 655 छात्र पात्र थे, जिसमें सें 11 हजार 393 छात्रों ने परीक्षा दी जबकि 262 छात्र अनुपस्थित रहे. यह परीक्षा जिले के 83 केंद्रों पर ली गई. परीक्षा के दौरान नकल की घटनाओं पर लगाम कसने केलिए जिलाधिकारी की ओर से बाह्यनियंत्रण अधिकारियों की नियुक्ति प्रत्येक केंद्र पर पूरे समय के लिए की गई थी. वहीं शिक्षा विभाग व जिलाधिकारी कार्यालय के उडन दस्ते भी गठित किए गए थे. उडन दस्तों ने जिले के परीक्षा केंद्रों को भेट देकर जांच की. सभी परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्वक परीक्षा हुई.

Gold Rate
16Oct 2025
Gold 24 KT ₹ 1,27,600 /-
Gold 22 KT ₹ 1,18,700 /-
Silver/Kg ₹ 1,80,800/-
Platinum ₹ 52,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

10 th exam started

Advertisement
Advertisement