Published On : Sat, Jun 6th, 2020

रशिया में फंसे 200 MBBS विद्यार्थी 17 जून को लौटेंगे

विधायक प्रकाश गजभिये से मिले पालक,एनसीपी सांसद व राज्य के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने किया प्रयास

नागपुर – रशिया में विदर्भ के 200 विद्यार्थी MBBS की पढ़ाई कर रहे हैं, इन दिनों कोरोना की वजह से संकट में आ गए,अपने-अपने बच्चों के कुशल वापसी के लिए वे सभी एनसीपी विधायक प्रकाश गजभिये से मुलाकात की।इनके सकारात्मक प्रयास को राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे,गृहमंत्री अनिल देशमुख और एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले ने उल्लेखनीय सहयोग किया,नतीजा 17 जून को मास्को से सभी विद्यार्थी नागपुर लौट रहे हैं।

Gold Rate
18 Aug 2025
Gold 24 KT ₹ 1,00,100 /-
Gold 22 KT ₹ 93,100 /-
Silver/Kg ₹ 1,15,400/-
Platinum ₹ 48,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

उक्त पालकों की मांग पर विधायक गजभिये ने नागपुर के जिलाधिकारी रविन्द्र ठाकरे से मुलाकात की,ठाकरे ने मामले की गंभीरता को देखते हुए राज्य व केंद्र सरकार से पत्र व्यवहार किये। दूसरी ओर गजभिये की गुजारिश कर सांसद सुप्रिया सुले और गृहमंत्री अनिल देशमुख ने भारतीय और रशिया दूतावास से चर्चा कर समन्वय कायम कर विदर्भ के उक्त सभी विद्यार्थियों को वापिस लाने में अहम भूमिका निभाई। इस क्रम में 15 जून से 15 विमान द्वारा उक्त 200 विद्यार्थी नागपुर लौटेंगे।

Advertisement
Advertisement