Published On : Sun, Apr 9th, 2023
By Nagpur Today Nagpur News

जिले में कोरोना के 20 नए मामले, 23 स्वस्थ

Advertisement

नागपुर: नागपुर जिले में पिछले 24 घंटे में 20 कोरोना मरीज मिले हैं। हाल ही में हुए अचानक आंकड़ों में आई इस बढ़ोतरी ने स्थिति को लेकर अधिकारियों में चिंता बढ़ा दी है। नागपुर में कुल 539, शहरी क्षेत्रों में 473 और ग्रामीण क्षेत्रों में 66 मरीजों का परीक्षण किया गया। इनमें से कुल 20 मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। नागपुर जिला काफी समय से कोरोना मुक्त हो चुका था। लेकिन पिछले कुछ दिनों से चिंता बढ़ गई है क्योंकि हाल ही में पुणे जिले में मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है। इन नए मरीजों के मिलने से शहर में अब कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 4,06,185 हो गई है, जिनमें से 1,71,655 ग्रामीण क्षेत्रों से और 10,006 जिले के बाहर के हैं। कुल मिलकर यह संख्या 5,87,846 हो गई है।

शनिवार को शहर के 14 मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। ग्रामीण अंचल एवं जिले के बाहर के मरीज़ों का आंकड़ा क्रमशः 6 और शून्य रहा। इस तरह शहर में कोरोना मुक्त मरीजों की कुल संख्या 3,99,922 है, ग्रामीण क्षेत्रों से 1,68,958 और जिले के बाहर से 8,337 कोरोना मुक्त लोगों का समावेश है। कुल रोग मुक्त मरीजों की संख्या 5,77,217 हो गई है।

शनिवार को शहर में कोरोना वायरस के 271 सक्रिय मरीज थे जिनमें शहर के 201 जबकि ग्रामीण क्षेत्रों के 69 और जिले के बाहर के 1 मरीज शामिल हैं। इनमें 13 मरीज गंभीर श्रेणी में हैं, जिनका विविध अस्पतालों में इलाज चल रहा है। जबकि अन्य मरीज होम आइसोलेशन में हैं। हालांकि, भर्ती मरीजों की संख्या फ़िलहाल कम है। प्रशासन का दावा है कि उनमें से कई में हल्के लक्षण हैं।

Gold Rate
3 May 2025
Gold 24 KT 93,800/-
Gold 22 KT 87,200/-
Silver/Kg 94,500/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
Advertisement
Advertisement