Published On : Wed, Nov 26th, 2014

नेर : ट्रक ने 2 युवकों को रौंदा

Advertisement


नेर (यवतमाल)। 
तेजरफ्तार ट्रक ने दुपहिया को जबरदस्त टक्कर मारने से हुई दुर्घटना में 2 लोगों की मौत हो गई. यह दुर्घटना नागपुर-औरंगाबाद महामार्ग स्थित वाघोडा गाव समिप मंगलवार की दोपहर 4.30 बजे घटी. दुर्घटना में दुपहिया पर सवारों में कलंब तहसील के मडकोना निवासी शुभम धोटे (25), नेर के शिवाजीनगर निवासी चंद्रशेखर वानखडे (23) की मौत हा गई. शुभम और आकाश दुपहिया क्र्रमांक एम.एच.27/3558 से नेर से चांदूर जा रहें थे. नागपुर- औरंगाबाद महामार्ग के चिमनापुर फाटे समिप के वाघोडी ग्र्र्राम से कारंजा की ओर तेजरफ्तार से जानेवाला ट्रक ओ.डी.-15/5114 ने दुपहिया को जबरदस्त टक्कर मार दी. दुर्घटना इतनी भीषण थी कि आकाश की जगह पर ही मौत हो गई तो घायल शुभम को अस्पताल में ले जाते समय बीच रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.  घटनास्थल की जानकारी मिलते ही लोगों की भीड़ जम गई. आकाश के पिता एसटी महामंडल नांदगाव खंडेश्वर डिपो में वाहक है. इस दुर्घटना से नेर में शोकव्याप्त है.

accident-logo-2

Representational Pic

GET YOUR OWN WEBSITE
FOR ₹9,999
Domain & Hosting FREE for 1 Year
No Hidden Charges
Advertisement
Advertisement