Published On : Mon, Feb 23rd, 2015

अकोला : सडक हादसों में दो की मौत, एक गंभीर


बस की चपेट में एक्टीवा सवार की मौत

अकोला। अकोला जिले में रविवार को अलग-अलग स्थानों पर हुई सडक दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हुई जबकि एक यात्री गंभीर घायल हुआ है. हादसा दहिहांडा फाटे से 15 कि.मी. दूर, अकोट समीप तथा चांदूर फाटें के समीप घटी है. पुलिस दुर्घटनाओं की जांच कर रही है. सामने से आ रही एक्टीवा बस से जा भिडने के कारण हुए हादसे में जहां एक्टीवा टुकडों में बंट गई वहीं उस पर सवार चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना आज दोपहर 2:30 बजे चांदूर फाटे समीप घटी. इस संदर्भ में बसचालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. जानकारी अनुसार मेहकर डिपो की बस क्रमांक एम.एच. 40 एन 8277 मेहकर से अकोला आ रही थी. जबकि एक्टीवा क्रमांक एम.एच. 30 एस 5186 पर सवार होकर मालराजुरा निवासी 38 वर्षीय रामेश्वर विजय राठोड अकोला से माल राजुरा की ओर जा रहा था दोपहर 2:30 बजे चांदूर फाटे के समीप लहराती हुई एक्टीवा अनियंत्रित होकर बस के पिछले पहिये में जा फसी. फलस्वरूप घिसटती गई एक्टीवा के टुकडे हो गए. वहीं टक्कर के कारण एक्टीवा सवार रामेश्वर दूर सडक पर जा गिरा. उसके सिर पर गंभीर चोटे आने के कारण उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुराना शहर पुलिस ने रामेश्वर को सर्वोपचार अस्पताल रवाना करवाया. इस संदर्भ में बस चालक के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है.

इलाज रत महिला की मौत
दूसरी घटना दहीहांडा फाटे से 15 कि.मी दूर विगत 13 फरवरी को दोपहर 1:30 बजे घटी थी. जानकारी के अनुसार किनखेड निवासी शिवलाल विठ्ठल पिंतगे ने दहीहांडा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई कि उसकी मां शांतिकला विठ्ठल पतिंगे आज दोपहर सडक से पैदल खेत की ओर जा रही थी. इस दौरान बोरगाव निवासी 21 वर्षीय सागर गजानन निंबोकार अपनी मोटर साईकिल क्रमांक एमएच 30 एच 4165 से जा रहा था. दौरान उसकी बाईक ने रास्ते से पैदल जा रही शांतिकला को टक्कर मारकर गंभीर घायल कर दिया था. इस हादसे के बाद घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भरती कराया गया था. जहां आज घायल की मौत हो गई. इस संदर्भ में पुलिस ने धारा 437 के तहत अपराध दर्ज किया है.

Gold Rate
19 Sept 2025
Gold 24 KT ₹ 1,10,300 /-
Gold 22 KT ₹ 1,02,600 /-
Silver/Kg ₹ 1,29,600/-
Platinum ₹ 48,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
Representational Pic

Representational Pic

Road accident

Advertisement
Advertisement