Published On : Mon, Jul 5th, 2021

नागपुर में कोरोना से हुई 2 की मौत, 19 निकले नये पॉजिटिव

Advertisement

नागपुर. कोरोना से तीव्रता तो बेहद कम हो गई है लेकिन पिछले 2 दिनों से फिर इस महामारी से मृत्यु के मामले सामने आ रहे हैं. शनिवार को 4 लोगों की मौत हुई थी और दूसरे ही दिन रविवार को भी फिर 2 मरीजों की मौत हो गई. इसमें एक सिटी का और एक जिले के बाहर का है. इन 2 को मिलाकर अब तक कोरोना से जिले में मरने वालों की संख्या 9,031 हो गई है. इनमें सिटी के 5,298 और ग्रामीण भागों के 2,306 के साथ ही 1,427 जिले के बाहर के शामिल हैं.

रविवार को जिले में 19 नये संक्रमित पाए गए. कुल 8,350 स्वैब टेस्ट में 19 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जिसमें 14 सिटी के, 4 ग्रामीण भागों के और 1 जिले के बाहर का है. इन नये संक्रमितों को मिलाकर अब तक जिले में कुल पॉजिटिव संख्या 4.77 लाख से ऊपर हो गई है.

31 हुए स्वस्थ संडे को जहां 19 नये पॉजिटिव पाए गए, वहीं 31 स्वस्थ होकर अपने घरों को लौटे हैं. अब तक 4.68 लाख संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं और इसी के साथ रिकवरी रेट भई 98.07 प्रतिशत पर पहुंच गया है.

जिले में अब केवल 164 ही एक्टिव केस बचे हैं. इनमें भी सिटी के 129 और जिले के ग्रामीण भागों से 35 मरीजों का समावेश है. इनमें से 127 संक्रमितों का जिले के विविध अस्पतालों में उपचार चल रहा और 37 होम क्वारंटाइन होकर अपना उपचार करवा रहे हैं.

बावजूद इसके डॉक्टरों व अधिकारियों का कहना है कि कोरोना के थर्डवेव का खतरा विशेषज्ञों द्वारा जताया जा रहा है इसलिए कोविड के प्रोटोकाल का कड़ाई से पालन करना जरूरी है.