Published On : Wed, Mar 17th, 2021

कामठी में 197, मौदा में 507 और कोंडाली में 239 लोगों को लगी वैक्सीन

Advertisement

नागपुर– कामठी के उपजिला हॉस्पिटल में मंगलवार को 169 लोगों को पहला और 28 लोगों को दूसरी वैक्सीन दी गई. कामठी- नागपुर रोड के आशा हॉस्पिटल में मंगलवार को कुल 37 लोगों को वैक्सीन का पहला डोज दिया गया. इसके साथ ही कोंडाली में 152 सीनियर सिटीजन ,40 फ्रंट लाइन वर्कर्स व 32 कम्ब्राइड नागरिकों को टीका दिया गया.

तो वही 15 लोगों को दूसरा डोज दिया गया. इस प्रकार कुल 239 लोगों को वैक्सीन दी गई. मौदा तहसील के 5 स्वास्थ केंद्रों पर 507 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई.इसमें अभी तक मौदा आरएच में 92,चिरवाह पीएचसी में 91, तारसा पीएचसी में 137,कोधामेंडी में 90, खात में 97 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है. कुल मिलाकर 15 मार्च तक 507 लोगों को कोविड-19 की वैक्सीन दी गई है.

नागपुर शहर समेत ग्रामीण भागों में भी वैक्सीनशन चल रहा है. जिसमें नागरिकों की ओर से भी मिला जुला प्रतिसाद मिल रहा है.