Published On : Sat, Mar 13th, 2021

पिछ्ले 24 घंटों में जिले में 1957 नए मामले, 15 की मौत

Advertisement

नागपुर: नागपुर जिले में पिछले 24 घंटों में 1957 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. शुक्रवार को हुई 15 मौतों से कोरोना के चलते मरने वालों का आंकड़ा 4440 तक पहुंच गया है. मरने वालों में से 11 शहर के मरीज़, 1 ग्रामीण अंचल का मरीज़ और 3 नागपुर जिले के बहार के मरीज़ शामिल हैं.

ठीक हुए मरीज़ों की संख्या 147358 तक पहुंच गई है और अब तक के कुल पॉजिटिव मरीज़ों की संख्या 165989 है. ठीक हुए मरीज़ों में से ज़्यादातर मरीज़ होम आइसोलेशन के दौरान स्वस्थ हुए हैं.

शुक्रवार को 939 मरीज़ स्वस्थ होकर घर वापस गए हैं. जिले का रिकवरी रेट 88.78 प्रतिशत तक पहुँच गया है. पॉजिटिव मरीजों में एम्स से 229, जीएमसी से 349, आइजीजीएमसी से 380, नीरी से 92, यूनिवर्सिटी से 242, प्राइवेट प्रयोगशालाओं से 545 और एंटीजन टेस्टिंग प्रयोगशालाओं से 120 नए मामले सामने आए हैं.

जिला प्रशासन ने नागरिकों से मास्क पहनने, सामाजिक दूरी का पालन करने जैसे निवारक उपायों का पूर्ण अनुशासन से पालन कर प्रशासन को महामारी पर नियंत्रण पाने में मदद करने का आवाहन किया है.