Published On : Wed, Feb 3rd, 2021

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 1948 नए मामले, 27 और मरीजों की मौत

Advertisement

महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1948 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 2028347 तक पहुंच गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। विभाग ने एक बयान में कहा कि कोविड-19 के 27 मरीजों की मौत के साथ ही मृतक संख्या 51109 हो गई।

बयान के मुताबिक, महाराष्ट्र में सोमवार को 3289 लोगों को संक्रमणमुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई। इसके साथ ही राज्य में अब तक 1932294 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में वर्तमान में 43701 मरीज उपचाराधीन हैं। इसके मुताबिक, राज्य में सर्वाधिक 328 नए मामले मुंबई में सामने आए और इसके साथ ही महानगर में अब तक संक्रमण के 309303 मामने सामने आ चुके हैं।

वहीं, मुंबई में नौ मरीजों की मौत के बाद इस घातक वायरस से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 11361 हो गई। बयान के मुताबिक, महाराष्ट्र में फिलहाल 192382 लोग गृह पृथक-वास में हैं। राज्य में सोमवार को 39,055 नमूनों की जांच के बाद राज्य में अब तक 14656223 नमूनों की जांच हो चुकी है।