Published On : Thu, Jan 5th, 2017

19 मिडी बसों के मार्ग तय, आयुक्त ने हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

Advertisement

midi-bus-seva-photo-2
नागपुर: पिछले महीने लोकार्पित पर्यावरण पूरक मिडी सिटी बसें आज से नागपुर की सड़क पर दौड़ने लग पड़ी हैं। महानगर पालिका आयुक्त श्रवण हर्डीकर ने हरी झण्डी दिखाकर 19 बसों के पहले जत्थे को रवाना किया। मिडी बसें बर्डी से खापरखेड़ा, बर्डी से गोधनी, बर्डी से दिघोरी (बहादुर फाटा), बर्डी से कामठी-कन्हान (जे. एन. अस्पताल), बेसा से गोरेवाड़ा, पारडी से जयताला तथा बर्डी से सोनेगांव के मार्ग पर नियमित चलेंगी।

उल्लेखनीय है कि पिछले महीने की पांच तारीख को केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी एवं राज्य के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस की उपस्थिति में पर्यावरण पूरक ग्रीन बसों को नागपुर वासियों की सेवा में लगाने की घोषणा हुई और उसी रोज इन 19 लाल रंग वाली मिडी बसों को शहर वासियों को लोकार्पित भी कर दिया गया। तमाम तकनीकी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद आज से इन बसों को सेवाकार्य में लगा दिया गया।

आज के कार्यक्रम में महापौर प्रवीण दटके, मनपा के परिवहन समिति के सभापति नरेन्द्र बोरकर सहित मनपा के अन्य अधिकारी एवं पदाधिकारी प्रमुखता से उपस्थित थे।