Published On : Thu, Jan 1st, 2015

धारणी : 170 गांवों में अंधेरा

Advertisement


धारणी में बेमौसम बारिश

धारणी (अमरावती)। मेलघाट के 170 गांवों की बिजली गुल हो गई है. जिससे नववर्ष में धारणी व चिखलदरा के यह गांव अंधेरे में डूबे रहेंगे. मंगलवार की रात मुसलाधार बारिश के कारण बिजली गुल हुई. बुधवार को दोपहर में भी बेमौसम बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया. लगातार दो-तीन दिनों से 5 डिग्री तापमान रहने से पहले ही धारणी व चिखलदरा के लोग ठंड से परेशान है, उसमें बेमौसम बारिश ने रही सही कसर पूरी कर दी है. रात ठीक 3 बजे बिजली गुल हुई. जो अब तक सुचारु नहीं हो पाई. मेलघाट के 170 गांवों में बिजली सप्लाई करने वाली 33 केवी लाइन ब्रेक डाऊन हो जाने से मेलघाटवासियों के थर्टी फस्र्ट पर अंधेरा छा गया. जिससे 170 गांवों में जबरदस्त रोष देखा जा रहा है. थोड़ी सी बारिश में बिजली गुल होने से फिर एक बार महावितरण कंपनी के मेटनेन्स की पोल खुल गई है. बहरहाल बारिश व बादलों के कारण पारा 8 डिग्री पर पहुंच गया है.

Representational Pic

Representational Pic