Published On : Thu, Feb 5th, 2015

अकोला : पीकेवी के 1570 छात्रों को उपाधि

Advertisement

panjabraon Krushi Mahavidyalay
अकोला। डा. पंजाबराव देशमुख कृषि विश्व विद्यालय का 29 वां उपाधिदान समारोह 5 फरवरी को कृषि विवि के ‘दिक्षांत सभागृह’ में संपन्न हो गया है.प्रदेश के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस इस समारोह में प्रमुख अतिथि के रूप में शिरकत की . कृषि मंत्री तथा प्रतिकुलपति एकनाथ खडसे समारोह के अध्यक्ष थे. डा. के.ई. लवांदे पूर्व उपकुलपति डा. बालासाहब सावंत कृषि विवि दापोली समारोह का दिक्षांत सम्बोधन किया. पीकेवी के उपकुलपति डा. रविप्रकाश दाणी स्वागत पर वक्तव्य किया. उपाधिदान समारोह में इस वर्ष 1 हजार 570 स्नातकों को विभिन्न विषयों के लिए उपाधियां प्रदान की गई. 1 हजार 570 स्नातकों को विभिन्न विषयों के लिए उपाधियां प्रदान की है. 1 हजार 53 स्नातक प्रत्यक्ष रूप से उपस्थित होकर उपाधिया ग्रहण किया. इस वर्ष विभिन्न विषयों के पाठ्यक्रमों में कृषि विद्या शाखा में स्नातक 926, उद्यान विद्या विभाग में 93 वन विद्या शाखा के 24, कृषि जैव तकनीक शाखा में 29, कृषि व्यवसाय व्यवस्थापन शाखा में 15, बी.टेक. फ़ूड टेक्नोलॉजी में 25 उपाधियां प्रदान की है. कृषि अभियांत्रिकी विद्या शाखा में बी.टेक कृषि अभियांत्रिकी शाखा में 62 उपाधियां. स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम विद्या शाखा में कृषि 266, उद्यान विद्या 45, वन विद्या 13 उपाधियां प्रदान की जाएंगी. एम टेक कृषि अभियांत्रिकी शाखा के लिए 22, एम.बी.ए. कृषि शाखा के लिए २५ छात्रों को आचार्य उपाधि से सम्मानित किया गया.

आचार्य उपाधि से सम्मानित 25 छात्र पीकेवी के आज के समारोह में विभिन्न विषयों पर डाक्टर आफ फिलासाफी पाठ्यक्रम सफलता पूर्वक पूरा करने वाले छात्रों को आचार्य उपाधि प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा. जिसमें स्वाती ढोल, सारिका पाटिल, दीपिका पडोले, श्रीकांत अमर शेट्टीवार, रामकृष्ण घोडपागे, अभय शिराले, शुभांगी परशुरामकर, नितिन चोरे, सुभाष पाटिल, होंग दिन्ह दिन्ह, गौतम शामवुंâवर, धनश्री पाबले, संतोष घोलप, पूजा चौखंडे, सचिन भोपले, गोविंदसिंह जाधव, मनीषा देशमुख, युवराज खोब्रागडे, प्रज्ञा गुडधे, राघवेंद्र पाटिल, महिंद काले, सुचिता गुप्ता, मृदलता देशमुख, अनिलकुमार
काले, अशोक म्हस्के का समावेश है.

निकिता अवस्थी को 7 स्वर्ण, 1 रजत पदक डा. पंदेकृविवि कृषि शाखा अकोला की छात्रा निकीता अवस्थी ने 7 स्वर्ण व 1 रजत पदक प्राप्त किया है. दीक्षांत समारोह में यह छात्रा सबसे अधिक पदकों की कमाई कर अव्वल है. कृषि महाविद्यालय नागपूर के विनोद कुमार नेलीपल्ली को 2 स्वर्ण पदक व 2 नकद पुरस्कार मिले है, इसी महाविद्यालय की छात्रा अनुशा अलाडी को 2 स्वर्ण व 1 रजत पदक प्राप्त हुआ है.

Gold Rate
17 Jan 2026
Gold 24 KT ₹ 1,42,600/-
Gold 22 KT ₹ 1,32,600 /-
Silver/Kg ₹ 2,83,500/-
Platinum ₹ 60,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
GET YOUR OWN WEBSITE
FOR ₹9,999
Domain & Hosting FREE for 1 Year
No Hidden Charges
Advertisement
Advertisement