Published On : Tue, Sep 20th, 2022
By Nagpur Today Nagpur News

शिंदे-फडणवीस सरकार की वजह से 153 नए उद्योगपति अटके

Advertisement

– पिछली सरकार में आवंटित जगह पर लगाई रोक !

नागपुर -‘वेदांत-फॉक्सकॉन’ परियोजना के गुजरात जाने के बाद से राज्य में सियासत गरमा गई है. ऐसे में चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है कि महा विकास आघाड़ी सरकार द्वारा महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम (MIDC) के तहत 2021-22 में लगभग 153 नए उद्यमियों को दी गई जगह शिंदे-फडणवीस के रोक के कारण अटकी हुई हैं. एमआईडीसी के सूत्रों के अनुसार इससे 20 से 25 हजार युवाओं को रोजगार मिलने की उम्मीद है,जो फ़िलहाल नई सरकार की नीत के कारण अधर में लटक गई हैं ?

Gold Rate
17 June 2025
Gold 24 KT 99,000 /-
Gold 22 KT 92,100 /-
Silver/Kg 1,07,300/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

राज्य में शिंदे-फडणवीस सरकार के सत्ता में आने के बाद, ठाकरे सरकार ने स्वीकृत या लिए गए कुछ फैसलों पर रोक लगा दी गई,इसमें ‘एमआईडीसी’ भी शामिल है। चूंकि पुणे, मुंबई, औरंगाबाद, नासिक जैसे बड़े एमआईडीसी में सीटें खत्म हो गई हैं, इसलिए सरकार के लिए अब नई जगहों पर उद्योगपतियों को सुविधा देना एक बड़ी चुनौती है।

याद रहे कि नई सरकार ने राज्य की प्रगति के लिए ठाकरे सरकार द्वारा लिए गए निर्णयों पर बाधा डालने का काम किया है। राज्य में उद्योगों को विकसित करने के लिए ठाकरे सरकार ने नए उद्यमियों को एमआईडीसी में मांग के अनुरूप जगह आवंटित की थी ताकि युवाओं को रोजगार मिल सके. लेकिन,ठाकरे सरकार 1 जून को खुद के पक्ष के खासकर शिवसेना के 40 विधायकों के बगावत के कारण सत्ता परिवर्तन हो गया,इस उलटफेर के कारण नए उद्योग शुरू नहीं हो पाए हैं।राज्य में 16 MIDC हैं.

Advertisement
Advertisement
Advertisement