Published On : Wed, Sep 24th, 2014

भद्रावती : हड़ताल के तीसरे दिन 15 कर्मचारी गिरफ्तार


कामगार संगठनों का आरोप- झूठी शिकायत पर की गई कार्रवाई

Emta on strike  (
भद्रावती (चंद्रपुर)।
एम्टा कंपनी की कोयला खान आज तीसरे दिन भी बंद रही. इस बीच, खान में काम करने के लिए लाए गए नए कामगारों के साथ मारपीट करने के आरोप में पुलिस ने एम्टा के 15 कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है. दोनों कामगार संगठनों के नेताओं ने आरोप लगाया है कि कामगारों में डर फ़ैलाने और हड़ताल तोड़ने के लिए कंपनी की झूठी शिकायत पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है.

अपनी जायज मांगों को लेकर एम्टा के कर्मचारी पिछले तीन दिनों से हड़ताल पर हैं. दोनों कामगार संगठनों के नेताओं ने कहा है कि कंपनी ने काम कराने के लिए बाहर से नए मजदूरों को लाया था. हड़ताली मजदूरों द्वारा उन्हे समझाने और काम नहीं करने की अपील के बाद बाहर के मजदूर वापस जाने लगे. इसी बीच एक मजदूर गाड़ी से नीचे गिर पड़ा. बस, कंपनी ने इसी बात को मुद्दा बनाकर पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी. कामगार संगठनों ने कहा है कि झूठी शिकायत पर जिन कामगारों को गिरफ्तार किया गया है उनमे दिनेश वानखेड़े, विशाल दुधे, संदीप घुगुल, उपेंद्र यादव, प्रमोद ठाकुर, महेश पेटकर, अनिल खानी, अभिजीत मालाकार, हकीमचंद पांडे, प्रेमसागर तिवारी, परशुराम यादव, मनोजकुमार रॉय, तलेश्वर वर्मा, राजेंद्र यादव और अरविंद देवमके शामिल हैं.

Advertisement

Emta on strike  (

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

Advertisement
Advertisement

 

Advertisement
Advertisement
Advertisement