Published On : Tue, Mar 9th, 2021

मंगलवार को सामने आए 1338 नए मामले, 6 की मौत

Advertisement

जिले का रिकवरी रेट 90.13 प्रतिशत तक पहुंचा

नागपुर: नागपुर जिले में पिछले 24 घंटों में 1338 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. मंगलवार को हुई 6 मौतों से कोरोना के चलते मरने वालों का आंकड़ा 4407 तक पहुंच गया है. मरने वालों में 1 शहर का मरीज़, 2 ग्रामीण अंचल के मरीज़ और 3 नागपुर जिले के बहार के मरीज़ शामिल हैं. ठीक हुए मरीज़ों की संख्या 144525 तक पहुंच ग़ई है.

इनमें से ज़्यादातर मरीज़ होम आइसोलेशन के दौरान स्वस्थ हुए हैं. मंगलवार को 997 मरीज़ स्वस्थ हुए है. जिले का रिकवरी रेट 90.13 प्रतिशत तक पहुँच गया है.

पॉजिटिव मरीजों में एम्स से 8, जीएमसी से 228, आइजीजीएमसी से 126, नीरी से 70, यूनिवर्सिटी से 116, प्राइवेट प्रयोगशालाओं से 612 और एंटीजन टेस्टिंग प्रयोगशालाओं से 178 नए मामले सामने आए हैं. जिला प्रशासन ने नागरिकों से मास्क पहनने, सामाजिक दूरी का पालन करने जैसे निवारक उपायों का पूर्ण अनुशासन से पालन कर प्रशासन को महामारी पर नियंत्रण पाने में मदद करने का आवाहन किया है.