Published On : Wed, May 30th, 2018

12वीं स्टेट बोर्ड का रिजल्ट घोषित, 89.72% के साथ 6 जिलों में नागपुर मंडल रहा सबसे आगे

Advertisement

नागपुर: महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा 2018 के 12वीं कक्षा के रिजल्ट बुधवार दोपहर को घोषित किए गए. नागपुर, चंद्रपुर, भंडारा, वर्धा, गडचिरोली, गोंदिया संभाग से यह परीक्षा कुल मिलाकर 1,64,627 विद्यार्थियों ने दी थी. जिसमें से 1, 44,170 विद्यार्थी पास हुए हैं. इन संभागों में पास का प्रतिशत 87. 57 रहा. नागपुर से 64,183 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी. जिसमें से 57,588 विद्यार्थी पास हुए हैं.

नागपुर का पास का प्रतिशत 89.72 सबसे ज्यादा रहा. भंडारा में 18, 544 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी, जिसमें से 16,455 विद्यार्थी पास हुए. चंद्रपुर से 29,271 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी. जिसमें से 25,413 विद्यार्थी पास हुए है. चंद्रपुर का प्रतिशत 86. 82 रहा. वर्धा में 17, 528 विद्यार्थियों में से 14,493 विद्यार्थी पास हुए हैं. गडचिरोली से 13,670 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी, जिसमें से 11, 070 विद्यार्थी पास हुए.

गोंदिया में 21, 431 विद्यार्थियों में से 19,151 विद्यार्थी पास हुए हैं. 6 संभागों से इस वर्ष साइंस में कुल मिलाकर 70,268 विद्यार्थीयों ने परीक्षा दी थी, जिसमें से 67,639 विद्यार्थी पास हुए हैं. आर्ट्स में 65,161 विद्यार्थी परीक्षा में बैठे थे. जिसमें से 51,082 विद्यार्थी पास हुए. कॉमर्स में 21,461 विद्यार्थियों में से 19, 218 विद्यार्थी पास हुए है. और एमसीवीसी में 7737 विद्यार्थियों में से 6231 विद्यार्थी पास हुए है. पिछले साल की तुलना में इस बार रिजल्ट में 1.48 % प्रतिशत की कमी आयी है.