Published On : Thu, Jul 16th, 2020

12th 2020 Results State : राज्य का रिजल्ट 90.66 %, तो वही नागपुर डिवीजन 91.65 प्रतिशत रहा

Advertisement

नागपुर– गुरुवार 16 जुलाई को महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ( MAHARASHTRA STATE BOARD-2020 ) 12वी का रिजल्ट जारी हो चूका है. इस बार नागपुर डिवीज़न में गोंदिया जिले ने बाजी मारी है. गोंदिया का रिजल्ट इस बार 94.13% रहा है. तो वही दूसरे नंबर पर भंडारा 93.58 % रहा है और नागपुर का इस बार रिजल्ट का प्रतिशत 92.53 रहा है. इसके बाद चंद्रपुर का 90.60% , गडचिरोली 88.64%, वर्धा 87.40 % रहा है.

कुल मिलाकर नागपुर डिवीज़न का पास परसेंटेज 91.65 रहा है. इस बार की बोर्ड की परीक्षा के लिए 1, 57, 811 विद्यार्थियों ने आवेदन किया था. इसमें से 1,56, 877 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी. इसमें से 1, 43, 772 विद्यार्थी पास हुए है. पिछले वर्ष 2019 की बोर्ड की परीक्षा में रिजल्ट का प्रतिशत 82.51 % था, इस बार 91.65 % है, जो की पिछले वर्ष की तुलना में 9.14 % ज्यादा है.

इस बार विज्ञान ( SCIENCE ) संकाय में कुल 69,068 विद्यार्थी शामिल हुए थे. जिसमें से 67, 742 विद्यार्थी पास हुए है. आर्ट्स ( ARTS ) में 58,836 विद्यार्थियों में से 49, 784 विद्यार्थी पास हुए है. वाणिज्य ( COMMERCE ) में कुल 21, 367 विद्यार्थी शामिल हुए थे, जिसमें से 19, 593 पास हुए है. एमसीवीसी (MCVC ) में कुल 7, 606 विद्यार्थीयो ने यह परीक्षा दी थी, जिसमें से 6, 653 विद्यार्थी पास हुए है. इस बार साइंस (SCIENCE ) में कुल 98.08 % विद्यार्थी पास हुए है.

अब बात करते है राज्य की ‘ पुणे, नागपुर, औरंगाबाद, मुंबई, कोल्हापुर, अमरावती, नाशिक, लातूर, और कोंकण में विज्ञान ( SCIENCE ), आर्ट्स ( ARTS ), वाणिज्य ( COMMERCE ) और एचएससी वोकेशनल कोर्स ( HSC VOCATIONAL COURSE ) में कुल 14, 20, 575 विद्यार्थियों ने आवेदन किया था. जिसमें से 14,13, 687 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी और इसमे से 12,81,712 विद्यार्थी पास हुए है. इनका कुल प्रतिशत 90.66 % है. इन सभी 9 विभागों में से कोंकण सबसे आगे रहा, यहां का प्रतिशत 95.89 % रहा. तो वही औरंगाबाद का 88.18 % सबसे कम रहा है.