Published On : Sat, May 9th, 2020

नागपुर से तीसरी ट्रेन से 1159 मजदूर लखनऊ रवाना

Advertisement

कांग्रेस ने 699 कार्यकर्ताओं का रेल किराया चुकाया .. डॉ. नितिन राउत

नागपूर : डॉ. नितीन राऊत, उर्जा मंत्री एवं पालकमंत्री नागपूर जिला इनके प्रेरणा से आज नागपूर रेल्वे स्टेशन से लखनऊ के लिये श्रमीक स्पेशल ट्रेन क्र. ०१९४३ करीब रात १०.०० बजे रवाना हुई. इसमे नागपूर जिले के ग्रामीण एवं शहरी कुल ६९९ मजदुर यात्री रवाना हुये. साथ ही अन्य जिले के मजदुरो को समाया गया.कुल ११५९ यात्री रवाना हुए

महाराष्ट्र काँग्रेस कमेटी की ओर से स्वयं जिले के पालकमंत्रीयोंने प्रती यात्री रुपये ५०५ /- का खर्चा उठाया. पालकमंत्री डॉ.नितीन राऊत इन्होंने नागपूर जिले के लिए कुल ₹३,५२,९९५/-रुपयो का भुगतान किया. यह खर्चा काँग्रेस कमेटीने पालकमंत्री के नेतृत्व में वहन किया. इस संकल्पना का पुरा श्रेय डॉ. नितीन राऊत, सोनिया गांधी,मा.राहुल गांधी तथा महाराष्ट्र प्रदेश काँग्रेस अध्यक्ष बालासाहेब थोरात इन्हे देते हैं. ३ मई से अब तक मध्यप्रदेश, राजस्थान और महाराष्ट्र के नागपूर सफलतापूर्वक किये गए प्रयास कर नागपूर जिले में दुर दराज के गरीब मजदुरो को उनके घर पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन की वेबसाइट पर पंजीकरण करनेवाले सभी यात्रीयो को रेल भाडे के रूप मे आर्थीक मदत करने की महाराष्ट्र काँग्रेस कमेटीने ठान लि है.

इस वक्त, सदस्य राष्ट्रीय सलाहकार परिषद कांग्रेस सेवादल कृष्णकुमार पांडेय, महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस महासचिव रामकिशन ओझा, कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता संजय दुबे, नागपुर शहर कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष बंडोपंत टेम्बुर्ने, पार्षद-दिनेश यादव, अ.भा. कांग्रेस कमेटी समन्वयक (अनुसूचित जाति विभाग) अनिल नगरारे, पूर्व सदस्य नागपुर शहर कांग्रेस कमेटी फिलिप जयसवाल, उपाध्यक्ष महाराष्ट्र प्रदेश (एस.सी.) राजेश लाडे, एन.एस.यू.आई.

राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अजीत सिंह, नागपुर शहर युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष धीरज पांडे, उत्तर नागपुर युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष सतीश पाली, ठाकुर जग्यासी, उपाध्यक्ष नागपुर शहर कांग्रेस कमेटी हरिभाऊ किरपाने, सलीम खान, सुरेश पाटिल, दीपक खोबरागड़े, हनीफ सिद्दीकी, मंसूर खान, मूलचंद मेहर आतिश साखरे मुख्य रूप से मौजूद थे