Advertisement
नागपुर: प्रभाग संरचना की तहत हो रहे नागपुर महानगर पालिका के इस बार के चुनाव में 1135 उम्मीदवार जोर आजमाएंगे और इनमें से 151 प्रत्याशी चुनाव जीतकर नगरसेवक बन जाएंगे।
सबसे ज्यादा उम्मीदवार जोन क्रमांक 9 में हैं और सबसे कम उम्मीदवार जोन क्रमांक 1 से मुकाबले में हैं। जोन निहाय उम्मीदवार इस प्रकार हैं;
जोन क्रमांक 1 से 50 उम्मीदवार, जोन क्रमांक 2 से 79 उम्मीदवार, जोन क्रमांक 3 से 69 उम्मीदवार, जोन क्रमांक 4 से 76 उम्मीदवार, जोन क्रमांक 5 से 92 उम्मीदवार मैदान में हैं।
इसी तरह जोन क्रमांक 6 से 121, जोन 7 से 123, जोन 8 से 101, जोन 9 से 135, जोन 10 से 114, जोन 11 से 89 और जोन क्रमांक 12 से 86 उम्मीदवार मैदान में हैं।