Advertisement
दुबई से सलमान गिरफ्तार
धारणी (अमरावती)। शहर के वार्ड क्र. 6 दुबई के एक मकान में छापा मारकर पुलिस ने 110 गांजे के पाऊच जब्त कर आरोपी सलमान को गिरफ्तार किया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी सलमान ड्राइवर का काम करता है. पुलिस निरीक्षक शरद इंगले और दुय्यम थानेदार सुधाकर को गुप्त सुचना मिली की यह व्यक्ति गांजा तस्करी में शामिल है. इस सूचना के आधार पर पुलिस ने मंगलवार 23 दिसंबर को दोपहर 12.30 बजे सलमान के दुबई स्तिथ मकान में छापा मारा. इस समय सलमान भी घर पर मौजुद था. बताया जाता है की गांजे का यह एक पाउच 20 रूपये में युवकों तक पहुंचाई जाता है. कार्रवाई में पुलिस अधिकारी राउत,ओंकार सरोदे, दीपक जाधव, आशीष करिहार ने सहयोग दिया.