Published On : Thu, Mar 1st, 2018

गुरुवार 1 मार्च से 10वीं क्लास की बोर्ड परीक्षाएं हुई शुरु

Advertisement


नागपुर: राज्य शिक्षा मंडल द्वारा ली जानेवाली 10वीं क्लास की बोर्ड परीक्षाएं गुरुवार से शुरू हो चुकी हैं. गुरुवार को पहला पेपर हुआ. नागपुर विभाग के 6 जिलों में में 682 परीक्षा केंद्रों पर 1 लाख 83 हजार 323 विद्यार्थी परीक्षा देंगे. इनमें नागपुर जिले से 68 हजार 294 विद्यार्थी शामिल होंगे. इसी तरह भंडारा जिले में 20 हजार 518, चंद्रपुर में 34 हजार 101, वर्धा में 19 हजार 719, गड़चिरोली में 16 हजार 719 और गोंदिया जिले में 24 हजार 518 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होनेवाले हैं. 12वीं कक्षा की परीक्षा शुरू होने के कुछ दिन बाद ही 10वीं की परीक्षा शुरू होने की वजह से मेट्रो के और सड़कनिर्माण के कारण लेट पहुंचने के डर से विद्यार्थियों के एक घंटा पहले ही केन्द्रों पर पहुंचने की हिदायत दी जा चुकी है.

GET YOUR OWN WEBSITE
FOR ₹9,999
Domain & Hosting FREE for 1 Year
No Hidden Charges
Advertisement
Advertisement