नागपुर: नागपुर यूनिवर्सिटी की ओर से आयोजित विभिन्न संकाय की 1081 परीक्षाओं का नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है.
यह सभी परीक्षाएं 27 फरवरी, 3 अप्रैल, और 19 मार्च 2019 से शुरू होगी. इसमें एलएलएम, बीएसडब्ल्यू, ट्रेवल एंड टूरिज्म, बीएससी, बी.कॉम, आर्कियलॉजी, एम. फार्म, एम.एड, बी.एड, एमफील, एमटेक,एमए, बीएएलएलबी,बीएड,एमए (मास कम्युनिकेशन), एम.ए बुद्धिस्ट स्टडीज, एमकॉम, बीकॉम,एमएससी, बीसीए, बीसीसीए, इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी की परीक्षाएं शामिल है. इसमें कई सर्टिफिकेशन कोर्स की परीक्षाएं भी शामिल हैं. इसमें सर्टिफिकेट कोर्स इन इंग्लिश, जर्मन, फ्रेंच, रशियन परीक्षाएं भी शामिल हैं.
इन सभी परीक्षाओं में फर्स्ट सेमेस्टर, सेकंड, थर्ड, फोर्थ, फिफ्थ और सिक्स्थ, बीई के सेवंथ के सेमस्टर की परीक्षाएं होगी. इसके लिए नागपुर यूनिवर्सिटी से जुड़े सभी छात्र यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में जाकर अपनी परीक्षाओं के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं.
