नागपुर: नागपुर यूनिवर्सिटी से संलग्नित 100 बीएड कॉलेजों में प्रवेश न लेने की अपील नागपुर यूनिवर्सिटी प्रशासन ने की है. संबधित सभी कॉलेजों की मान्यता रद्द करने का निर्णय लिया गया है. सभी कॉलेजों को जल्द ही नोटिस जारी किए जाएंगे. विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता मंडल की बैठक में बीएड कॉलेजों पर कार्रवाई करने के संकेत दिए गए थे. उसके बाद नोटिस जारी करने का निर्णय लिया गया है. नेशनल काउंसिल फॉर टीचर्स एज्युकेशन नियमों का पालन नहीं करने के कारण इन कॉलेजों पर गाज गिरी है.
कई कॉलेजों में इस संबंध में हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी. जिस पर हाईकोर्ट ने अपना फैसला सुनाया और ऐसे कॉलेजों की मान्यता रद्द करने करने के आदेश दिए थे. उन पर अमल करते हुए नागपुर यूनिवर्सिटी ने यह कदम उठाया है. विश्वविद्यालय से जुड़े कई कॉलेज स्थायी अनुदानित हैं. जिसके चलते विश्वविद्यालय के सामने तकनिकी समस्या बनी हुई है. बैठक में बीएड कॉलेजों के मुद्दे पर चर्चा हुई. तब पता चला कि कई कॉलेजों ने विश्वविद्यालय से कॉलेज चलाने की अनुमति ही नहीं ली थी. अब ऐसे कॉलेजों पर गाज गिरेगी.