Published On : Mon, May 23rd, 2022

10 टन चोरी का कोयला पकड़ाया

Advertisement

नागपुर – कन्हान पुलिस स्टेशन के निकट गोंडगांव खुली खदान से कोयला चोरी कर ट्रक में भर कर ले जा रहे गाड़ी को वेकोलि के प्रभारी सुरक्षा अधिकारी ने पेट्रोलिंग के दौरान भाटिया के बंद कोल वॉशरी के पकड़ा।जिसमें 10 टन कोयला था,इस ट्रक को कन्हान पुलिस स्टेशन में शिकायत कर जप्त करवाया।पुलिस ने ट्रक सह कोयला की अंदाजन 16 लाख रूपए आंकलन कर 2 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया।

सूत्रों द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की रात 12 बजे वेकोलि के प्रभारी सुरक्षा अधिकारी नागनाथ चरणदास खोब्रागडे गोंडगांव खुली खदान में सुरक्षा रक्षकों शिवमुरत कुरील, आशिष घोपटे, अधिकरण बेहुने के साथ पेट्रोलिंग कर रहा था.मध्य रात 3 बजे उन्हें जानकारी मिली कि गोंडगांव बस्ती के पीछे ट्रक क्रमांक 40 BG 5343 में चोरी का कोयला भरकर गुजर रही है

जिसे इन्होने रोका तो लगभग 10 टन कोयला नज़र आया.ट्रक चालक दिपक रमेश भुनेश्वर ने बताया कि उक्त कोयला कोल माफिया उमेश पानतावणे का हैं.कन्हान पुलिस ने भुनेश्वर और पानतावणे के खिलाफ दंड संहिता की धारा 307/22, धारा 379 और 109 के तहत मामला दर्ज किया गया है।