Published On : Wed, Feb 18th, 2015

चंद्रपुर : 1 लाख 95 हजार बच्चों को पिलाई जाएगी पोलिओ डोज

Advertisement


पल्स पोलिओ टीकाकरण का दूसरा चरण 22 फरवरी को 

2261 टीकाकरण केंद्र स्थापन
126 मोबाइल टिम की व्यवस्था

चंद्रपुर। पोलिओ बिमारी का निर्मूलन करने के उद्देश से सरकार ने 1995 से पल्स पोलिओ टीकाकरण अभियान चलाने की शुरुवात की थी. 22 फरवरी को महानगरपालिका क्षेत्र समेत जिले भर के 0 से 5 उम्र के 1,95,000 बच्चों को दूसरे चरण में पोलिओ डोज पिलाई जाएगी. इसमें ग्रामीण क्षेत्र के 1,28,961, शहरी क्षेत्र के 28,960 और महानगरपालिका क्षेत्र के 37,437 बच्चों का समावेश है. इस संदर्भ में बैठक जिलाधिकारी कार्यालय में अप्पर जिलाधिकारी संजय धिवरे की अध्यक्षता में ली गयी.

इस बैठक में जिला आरोग्य अधिकारी डा. सुधीर मेश्राम, निवासी वैद्यकीय अधिकारी डा. रामटेके और सदस्य उपस्थित थे. 2015 का पल्स पोलिओ टीकाकरण का पहला चरण 18 जनवरी 2015 को किया गया था. चंद्रपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्र में कम से कम एक इसी प्रकार 1963, शहर क्षेत्र में 162, और महानगर पालिका क्षेत्र में 136 ऐसे कुल 2261 टीकाकरण केंद्र स्थापन किये गए है. इसके अतिरिक्त यात्रा में आनेवाले बच्चों को, स्थलांतरित होने वाले बच्चों को, रहने का ठिकाना नहीं उन बच्चों को पोलिओ डोज मिले इसके लिए ग्रामीण क्षेत्र में 96, शहर क्षेत्र में 12 और महानगर पालिका क्षेत्र में 18 ऐसे कुल 126 मोबाइल टिम की व्यवस्था की गई है.

टोल नाका, बस स्टॉप, रेल्वे स्टेशन, यात्रास्थल और भीड़ की जगह भी ग्रामीण, शहरी और महानगरपालिका क्षेत्र में 170 ट्रांझीट टिम द्वारा टीकाकरण की व्यवस्था की गई है. आयपीआय अभियान में घर – घर जाकर डोज पिलाने 1088 ग्रामीण, 133 शहरी और 180 महानगरपालिका क्षेत्र ऐसे कुल 1401 टीमों की व्यवस्था की गई है. इस अभियान के लिए ग्रामीण क्षेत्र में 4476, शहरी क्षेत्र में 462 और महानगर पालिका क्षेत्र में 408 ऐसे कुल 5343 कर्मचारियों की जरुरत है. ग्रामीण क्षेत्र में 393, शहरी क्षेत्र में 32 और महानगर पालिका क्षेत्र में 27 ऐसे कुल 452 पर्यवेक्षक लगेंगे. पल्स पोलिओ अभियान में रोटरी क्लब और जेसीस जैसे सेवाभावी संस्था ने सहभाग लिया है. तथा अन्य संस्थाओं को सहभागी होने का आवाहन प्रशासन ने किया है.

पल्स पोलिओ टीकाकरण अभियान सफल बनाने के लिए जिलाधिकारी डा. दीपक म्हैसेकर, जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी आशुतोष सलिल, जिला पोलिस अधीक्षक राजीव जैन, महानगरपालिका आयुक्त सुधीर शंभरकर, जिला शल्य चिकित्सक डा. पी.एम. मुरंबीकर और जिला आरोग्य अधिकारी डा. श्रीराम गोगुलवार ने नागरिकों को सहभागी होने का आवाहन किया गया है.

polio-vaccination