Published On : Wed, Oct 15th, 2014

कन्हान : गाज गिरने से 1 मृत, 8 घायल


कन्हान (नागपुर)।
पारशिवनी से 13 कि.मी दुरी पर पेंच रोड के आवलेघाट ग्रामपंचायत के अंतर्गत जि.प. स्कूल के समीप गाज गिरने से एक की मौत हो गई तथा 8 घायल हो गए .

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुबह बारिश शुरू होने से अचानक जि.प. स्कूल के गाज गिरी. मतदान केंद्र में कार्यरत नागपूर निवासी पुलिस सिपाई रविंद्र मानकर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वही समुद्रि रामजी चंदनकार, संदीप मधुकर भोयर व भुषण देवदास राउत गंभीर रूप से घायल होने पर उन्हें लता मंगेशकर अस्पताल नागपूर भरती किया गया है तथा बाकी घायलों कों पारशिवनी के अस्पताल में भर्ती किया गया. उसमें से दिनकर डुबे, अखिल देसाई, रूपेश चंदनकार, कोमल ढोरे, मंगेश भोयर और सुनील बंदेरे को मामुली चोट आने पर उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई.

घटनास्थल पर कुछ समय के लिए आवलेघाट बुथ क्र.68 का मतदान स्थगित किया गया. मदत करने हेतु सरपंच, ग्रा.प. सदस्य और दामु राउत, नंदु ढोने, पटवारी भोसले, पं.स. सदस्य शुभांगी पिपरेवार, जि.प.सदस्य माया कुसर्बे और नागरिकों ने मदद कर घायलों को अस्पताल पहुँचाया और मतदान सुचारू रूप से प्रारंभ करने में मदत की.

Advertisement
Representational Pic

Representational Pic

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

Advertisement
Advertisement

 

Advertisement
Advertisement
Advertisement