Published On : Mon, Sep 13th, 2021

प्लॉट के लेन-देन में की 1.31 करोड़ की धोखाधड़ी

Advertisement

नागपुर: विगत जुलाई महीने के पहले हफ्ते में फरियादी न्यू कॉलोनी बायरामजी टाउन निवासी नंदकुमार खटमल हरचंदानी (68) ने अजय पाटणी से मौजा पांजरी लोधी और सुकली में अवीन अग्रवाल की प्लॉट खरीदी। फरियादी ने प्लॉट खरीदने की पेशकश आरोपी गोपाल लक्ष्मण कोंडावार (59) से की।

वह वाशी नवी मुंबई का निवासी है। आरोपी ने खुद का कुछ अलग ही नाम, जगदंब गुलमोहर, न्यू ले आउट निवासी बताकर पावर ऑफ अटॉर्नी और अन्य संबंधित दस्तावेज़ की नक़ल कर और फरियादी को धोखे में रखते हुए उसकी हस्ताक्षर की नक़ल कर प्लॉट ग्राहकों को अवैध तरीके से बेचीं।

इस धोखाधड़ी के मामले में 1,30,99,243 रुपए की अनियमितताएं हुईं। फरियादी द्वारा शिकायत करने पर सदर पुलिस स्टेशन के पुलिस उप निरीक्षक पुल्लेवार ने भारतीय दंड संहिता के संबंधित धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया है और जांच प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। आरोपी की तलाश जारी है।