Advertisement
हिंगणघाट
हिंगणघाट पुलिस ने तीन लुटेरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपियों के नाम विलास कोल्हे, अभी वांदले और रौशन इंग्ले बताए गए हैं. तीनो आरोपियों ने संदीप मधुकर ढ़वाद (40), रा. कोचर कॉलोनी, हिंगणघाट को राष्ट्रीय मध माशी केंद्र, वणा नदी पल, हनुमान मंदिर के पास रोककर संदीप मधुकर ढ़वाद और उनके दोस्त को जान से मारने की धमकी देकर उनके जेब से पैसे निकाल लिए साथ ही उसी जगह दो और लोगों को भी उसी जगह लूटा.
संदीप मधुकर ढ़वाद की शिकायत पर पोलिस ने मामला दर्ज़ कर पुलिस ने आरोपियों को हिंगणघाट से गिरफ्तार किया. लुटेरों के पास से पुलिस ने चोरी हुए तीन मोबाईल और चोरी के लिए इस्तेमाल की गई गाडी सहित कुल 55500 रूपए का माल ज़ब्त किया है.