Published On : Mon, Mar 3rd, 2014

सैलानी बाबा यात्रा महोत्सव 16 मार्च से. जश्न -ए- उर्स शरीफ मोह्त्सव

baba-sylanee

बुलढाण:

होली आते ही जीले समेत सब की नझर जिस  मोह्त्सव पर टिकी रहती हे वह   जश्न -ए- उर्स  शरीफ  मोह्त्सव  यांनी हजरत हाजी अ. रहमान उर्फ सैलानी शाह बाबा (रह.)के 107 वें सालाना जश्न-ए-उर्स शरीफ का आरंभ होली समारोह के दौरान 16 मार्च को  होने जा रहा है.सैलानी बाबा यात्रा में बुलढाणा जिले समेत दूरदराज क्षेत्रों,राज्यों से बाबाजी के दर्शन पाने एवं उर्स में शामिल होने के लिए हर सर्व धर्मीय समाज के श्रद्धालुओं भक्त जन सैलाब यहां पर  हर वर्ष उमड. पडता है.यात्रा महोत्सव 16  मार्च से शुरू होकर   25 मार्च तक चलेगा. 21 मार्च  की रात संदल शरीफ पिंपलगांव सराई के मुजावर परिवार के घर से निकलकर दरगाह शरीफ पहुंचेगा. 22 मार्च से 24 मार्च तक उर्स शरीफ मनाया जाएगा तथा फातेहा ख्वानी 25 मार्च  की सुबह साढे. 8 बजे होगी.सभी धर्मों के श्रद्धालुओं से यात्रा महोत्सव का लाभ लेने का अनुरोध ट्रस्ट द्वारा किया गया है.होली  के दिन से शुरू  होने वाली ईस  जश्न  -ए- उर्स  शरीफ  मोह्त्सव  के जिला प्रशाषण पुरी तयारी मे जुटा हे.

Gold Rate
24 Sept 2025
Gold 24 KT ₹ 1,14,000 /-
Gold 22 KT ₹ 1,06,000 /-
Silver/Kg ₹ 1,35,700/-
Platinum ₹ 49,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
Advertisement
Advertisement