सिहंगी
मौजा सिहंगी, मादेपुर में शॉर्टसर्किट से लगी आग से एक घर और तीन तबेले जलकर ख़ाक हो गए. हादसे में तकरीबन ढाई लाख का नुकसान हुआ है. घटना रविवार दोपहर 2 बजे के आसपास घटी.
राघोजी लक्ष्मण सलाम के घर में रखा सारा सामान आग की भेंट चढ़ गया. ज्वार, अन्न कपडे और बाकी रोज़मर्रा के इस्तेमाल की चीज़ें भस्म हो गई. लोगों ने सलाम परिवार की मदद की है साथ ही सरकार से मदद की मांग की जा रही है.
Advertisement










