Published On : Sat, Jul 12th, 2014

सारखणी : बढ़ते अवैध धंधे, परेशान सारे बंदे

Advertisement


सारखणी

पुलिस भले ही यह घोषणा करने से न थकती हो कि अपने क्षेत्र में होने वाले अवैध धंधों की जानकारी दीजिए, तत्काल कार्रवाई की जाएगी. मगर जब जानकारी दी जाती है तो कार्रवाई करने में टालमटोल किया जाता है. इससे इस इलाके में न सिर्फ अवैध धंधे बढ़ रहे हैं, बल्कि अवैध काम करने वालों के हौसले भी बुलंद हो रहे हैं.

यहां एक व्यापारी को लूटकर उससे साढ़े 12 लाख रुपए छीनने की घटना को 12 दिन बीतने के बाद भी जांच के नाम पर ठन-ठन-गोपाल है. सिंदखेड़ पुलिस स्टेशन के अंतर्गत इन दिनों रात की गश्त भी बंद है. हाल में आए थानेदार प्रवीण दिनकर अवैध धंधों पर अंकुश लगाने में नाकामयाब साबित हो रहे हैं. पुलिस केवल अवैध धंधों को रोकने की बातें ही करती रहती है. जिला पुलिस अधीक्षक की बैठक में भी अवैध धंधों पर रोक और यातायात को सुचारू रूप से चलाने के संबंध में कोई उपाय किए जाने पर चर्चा नहीं होती.

Representational Pic

Representational Pic