Published On : Mon, May 19th, 2014

सारखणी : ट्रक ने दुपहिया वाहन को उड़ाया, एक की मौत

Advertisement


आरोपी ट्रक चालक फरार, मामला दर्ज, जांच शुरू
सारखणी

Bike Accident

किनवट – भादुर मार्ग स्थित गोंडवाडी से फ्लाईओवर के रास्ते सारखणी की तरफ आ रहे दुपहिया सवार रामदास दत्ता वानखेड़े (22) को सामने से तेज रफ़्तार से आ रहे ट्रक ने उड़ा दिया. इस दुर्घटना में दुपहिया सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

प्राप्त जानकारी के अनुसार रामदास वानखेड़े शादी-पार्टियों में बैंड बजाकर अपने परिवार का गुजारा करता था. 17 मई को शादी में बैंड बजाकर शाम को वह घर आया व शाम को ही दुपहिया से अंजनखेड गया. वहां से वापस आते समय गोंडवाडी मार्ग के फ्लाईओवर के समीप सामने से तेज रफ़्तार से आ रहे एक ट्रक ने रामदास के दुपहिया वाहन को जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में रामदास वानखेड़े सारखाणी निवासी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. आरोपी ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया. इस घटना में ट्रक चालक की जेब से उसका मोबाइल घटनास्थल पर ही गिर गया. पुलिस इसी मोबाइल की सहायता से ट्रक चालक का पता लगाने का प्रयास कर रही है. मृतक के परिवार ने आर्थिक मदद देने की मांग की है. मृतक के पिता दत्ता वानखेड़े ने सिंदरखेड पुलिस स्टेशन में उक्त ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को उसके परिवार को सौंप दिया है. मामले की आगे की जांच पुलिस कर रही है.


छाया – रशीद फाजलानी

Gold Rate
15 May 2025
Gold 24 KT 92,100/-
Gold 22 KT 85,700/-
Silver/Kg 94,800/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
Advertisement
Advertisement
Advertisement