देर रात हुई कार्रवाई, दो महिलाएं गिरफ्तार
चंद्रपुर
स्थानीय महाकाली मंदिर परिसर में चल रहे वेश्या व्यवसाय के एक अड्डे से पुलिस ने आंध्रप्रदेश के वारंगल की 4 युवतियों को मुक्त कराया है. सूचना के आधार पर शनिवार की देर रात पुलिस ने यह कार्रवाई की. इस मामले में दो महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि शहर के महाकाली मंदिर परिसर में सविता उर्फ़ संध्या राहुल गोरे नामक एक महिला ने वारंगल से चार-पांच युवतियों को बहला-फुसलाकर देह-व्यवसाय करने के लिए लाया है. अंचलेश्वर वार्ड निवासी सामाजिक कार्यकर्ता संध्या गेडाम को यह जानकारी मिलने के बाद उन्होंने पीड़ित युवतियों से किसी तरह मुलाकात कर वास्तविकता का पता लगाया. इसके बाद उन्होंने पुलिस में इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने छापा मारकर युवतियों को चकलाघर से मुक्त करवाया. पुलिस निरीक्षक शिरस्कर के मार्गदर्शन में की गई इस कार्रवाई में डंडेवार, निगोरे, राजेंद्र मडावी, सुषमा पवार, करुणा दुपारे ने हिस्सा लिया.