Published On : Wed, Aug 6th, 2014

शेगांव : रंगरलियां मनाते वर्धा के तीन विद्यार्थी जोड़े पकड़ाए

Advertisement


शेगांव के गेस्ट हाउस में पड़ा छापा


शेगांव

shreedhar
डीवायएसपी जी. श्रीधर ने कल रात एक बजे शेगांव के डगडालीपुरा इलाके में स्थित एक गेस्ट हाउस पर छापा मारकर तीन महाविद्यालयीन जोड़ों को गिरफ्तार किया. पकड़े गए लड़के-लड़कियां वर्धा के जूनियर कॉलेज के विद्यार्थी बताए जाते हैं. इनके माता-पिता को इस संबंध में सूचना दे दी गई है. डीवायएसपी ने कल रात खुद कुछ कर्मचारियों के साथ छापेमारी की यह कार्रवाई की. उन्होंने बताया कि इन जोड़ों के माता-पिता के यहां आने के बाद इन बच्चों को उन्हें सौंपा जाएगा.

डीवायएसपी ने कुछ दिन पहले खामगांव और शेगांव के गेस्ट हाउस और लॉज के संचालकों को निर्देश दिया था कि वे किसी भी अपरिचित, संदेहास्पद और अल्पवयीन लड़के-लड़कियों को अपने गेस्ट हाउस और लॉज में प्रवेश न दें. उन्होंने यह भी कहा कि उनके आदेश का उल्लंघन करने पर गेस्ट हाउस और लॉज का लाइसेंस रद्द करने की सिफारिश जिलाधिकारी से की जाएगी. बावजूद इसके शेगांव के गेस्ट हाउस संचालक ने आदेश को अंगूठा दिखाया. देखना यह है कि अब उक्त गेस्ट हाउस पर पुलिस क्या कार्रवाई करती है.