Published On : Sun, Mar 30th, 2014

शेगांव: देश का प्रधानमंत्री कॉंग्रेस का – शरद पवार

Advertisement

नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनने के लिए बेताब   

Sharad-Pawar-1बुलढाणा (शेगांव ).

किसानों  के लिये कई   महत्वपूर्ण निर्णय देश के यूपीए सरकार ने लिए हैं. और  आने वाले दिनों में देश को  विकास की ओर ले जाने के लीये  यूपीए का साथ दें, ऐसा आह्वान राष्ट्रवादी कांग्रेस के नेता कृषिमंत्री शरद पवार ने  शेगांव मे  बुलढाणा लोकसभा के राकांपा उम्मीदवार कृष्णराव इंगले की प्रचार सभा के दौरान किया . शेगांव में सभा का २९ मार्च को आयोजन किया गया था . अपने भाषण में पवार ने कहा कि राज्य में ओला प्रभावित क्षेत्र के लिए सरकार द्वारा विशेष पैकेज दिया गया है. आने वाले दिनों में किसानों के खाते में मदद की राशि जमा की जाएगी.  यूपीए सरकार ने किसानों के माल को अच्छे दाम दिए हैं. किसानों के साथ आम आदमी के लिए भी सरकार ने महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं. देश में कोई भूखा न रहे  इसके लिए खाद्य सुरक्षा कानून लागू किया. साथ ही भारत अकेला ऐसा देश है जहां गरीबों को २ रु. प्रति किलो से अनाज वितरण किया जा रहा है.

Sharad-Pawar-2

 

भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर चुटकी लेते हुए शरद  पवार ने कहा कि  चुनाव हुए नहीं,  पक्ष का नेता चुना नहीं गया,सांसद चुने नहीं गए, लेकिन नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनने के लिए बेताब हैं. इस अवसर पर मंच पर राकांपा उम्मीदवार कृष्णराव इंगले, मंत्री मनोहर नाईक,  खामगाव के विधायक दिलीपकुमार सानंदा, चिखली के विधायक राहुल बोन्द्रे,  बुलढाणा के  विधायक और पूर्व मंत्री  डॉ. राजेंद्र शिंगणे, पूर्व विधायक नाना कोकरे , सोपानराव साठे,  नाजेर काजी, चिखली की पूर्व विधायक  रेखाताई खेडे.कर, जोगेंद्र कवाडे., पुर्व मंत्री  सुबोध सावजी, आदि उपस्थित थे.