Advertisement
शंकरपुर (चंद्रपुर).
स्थानीय प्रीतम चुंचुवार के मवेशियों के गोठे में आग लगने से वहां रखा चारा जलकर खाक हो गया.घटना रविवार की तड़के घटी.
चुंचुवार परिवार गांव के मध्य भाग में ही रहता है. घर से सटा गोठा है, जहां मवेशियों को लगने वाला चारा और घास रखी जाती है. रविवार की तड़के गोठे में आग लग गई. ग्रामीणों के ध्यान में यह बात आते ही आग बुझाने की कोशिश की गई, मगर तब तक एक वर्ष के लिए गोठे में जमाकर रखा गया मवेशियों का चारा खाक हो चुका था. बुआई का मौसम सामने है. ऐसे में पूरा चारा खाक होने से चारे का संकट पैदा हो गया है.
Advertisement