Published On : Thu, Nov 27th, 2014

विधायक रवि राणा का स्वच्छता अभियान समाप्त

Advertisement
अमरावती: संत गाडगे महाराज के संदेश व आदर्श को ध्यान में रख प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वच्छ भारत अभियान की शुरूआत कर लोगों से सफाई अभियान के लिए प्रेरित किया। इसी संदर्भ में अमरावती में घर-घर संदेश पहुंचाने विधायक रवि राणा ने युवा स्वाभिमान परिवार की ओर से अमरावती शहर व बडऩेरा के सभी प्रभागों व नगर में पिछले 15 दिनों से स्वच्छता अभियान चलाया गया. इसमें नागरिकों ने भारी प्रतिसाद दिया। विधायक ने खुद पूरे सफाई अभियान में कार्यकर्ताओं के मिलकर पूरी सफाई की। उनके साथ प्रमुखता से मराठी सिने के निर्देशक राजदत्त, पूर्व नगराध्यक्ष पुरुषोत्तम येते, सुदर्शन गांग, नगरसेवक प्रा. विजय नागपुरे, नगरसेवक प्रकाश वनसोड, नगरसेविका गुंफाताई मेश्राम, नगरसेवक चंदूमल विल्दाणी, नगरसेविका छायाताई अंबाकर, नगरसेविका जयश्री मोरे, जयंत डेहणकर, गोविंद कासट, अयज जयस्वाल  ने भरपूर सहयोग दिया।

 

ravi-rana

 

विधायक राणा ने लोगों को घर के इर्द-गिर्द साफ-सफाई पर ध्यान देने की बात कही, ताकि परिसर के साथ लोगों का स्वास्थ्य की भी रक्षा हो सके। साथ ही साथ तेजी से फैलते जानलेवा बीमारियों से अपने आपको तथा लोगों को बचाया जा सके। अवसर पर नीलकंठ कात्रे, मोहनसेठ ओस्तवाल, मुन्ना भुनवाल, नील निखार, विलास वाडेकर, जाफर कुरैशी, मंगेश चव्हाण, उमेश नीलगिरे, किशोर गनवानी, जितु मोटवानी के साथ क्षेत्र के नागरिक, युवा स्वाभिमान के कार्यकर्ता शामिल थे।

 

ravi-rana1