Published On : Mon, Aug 11th, 2014

वाशिम : ग्रामीण जलापूर्ति योजनाओं में होंगे अनेक परिवर्तन

Advertisement


उप मुख्य अधिकारी (पं) संजय इंगले का प्रतिपादन


राष्ट्रीय पेयजल कार्यकम अंतर्गत कार्यशाला संपन्न

वाशिम

Sanjay Ingle
जिले की जिन ग्रामीण जलापूर्ति योजनाओं के काम प्रगति-पथ पर हैं, जिन योजनाओं के कुछ काम रुके हुए हैं और वर्ष 2014-15 के कार्य-मसौदा में नए सिरे से शामिल योजनाओं में आनेवाली कठिनाइयों को दूर करने की दृष्टि से जुलाई में सरकार ने कुछ फैसले किए हैं. इससे आमूलचूल बदल होगा. जिला परिषद के उप मुख्य अधिकारी (पं) संजय इंगले ने यह प्रतिपादन किया.

Gold Rate
26 May 2025
Gold 24 KT 95,800/-
Gold 22 KT 89,100/-
Silver/Kg 98,700/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

राष्ट्रीय पेयजल कार्यकम के अंतर्गत आयोजित कार्यशाला में इंगले बोल रहे थे.. जिला पानी व स्वच्छता मिशन कक्ष और ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के तत्वावधान में आयोजित कार्यशाला की अध्यक्षता जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रुचेश जयवंशी ने की. इंगले ने आगे कहा कि इससे पूर्व जन-सहयोग निधि ली जाती थी, जो अब पूरी तरह से बंद कर दी गई है. उसी तरह खुले में शौच-मुक्त गांव योजना में भी परिवर्तन किया गया है.

इस अवसर पर विभागीय भारत निर्माण कक्ष अमरावती के सहायक अभियंता संजय लेवलकर, उप कार्यकारी अभियंता एन. एफ. राठोड, उप मुख्य कार्यकारी अभियंता (बा. क.) योगेश जवादे, जिला परिषद सदस्य लोले आदि उपस्थित थे. उसी तरह इस कार्यशाला में जिले के वरूड, बोराला, बेलखेड़ा, पोहा, तांदली बु, वाई, पोहरादेवी आदि गांवों की स्वच्छता समिति के अध्यक्ष-सचिव और रिसोड, मालेगांव, कारंजा, मानोरा, मंगरुलपीर, वाशिम पंचायत समिति स्तर के उप अभियंता, शाखा अभियंता, ग्रामसेवक और कर्मचारी उपस्थित भी थे.

Gramin Jalpurti yojna
कार्यक्रम का संचालन और आभार प्रदर्शन जिला जलापूर्ति कार्यालय के एस. टी. आंबेकर ने किया. कार्यक्रम की सफलता के लिए राजू सरतापे, पी. वी. काले, वी. के. राजुरकर, एस. के. चानेकर, आर. वाय. श्रृंगारे, पी. वी. चव्हाण, पी. यू. सावलकर, पुष्पलता अफुने, ए. वी. घुगे,  ए. बी. दधारे, एस. एस. ठोम्बरे, आर. एम. पडघान, पी. जी. पान्हेरकर,
वी. पी. नागे, एस. वी. खरात ने प्रयास किया.

Advertisement
Advertisement
Advertisement