Advertisement
वाडी
स्कूल के पहले दिन वाडी ज़िला परिषद स्कूल में शिक्षण उपसंचालक अनिल पारधी पहुंचे. अनिल पारधी ने स्कूल का निरिक्षण कीया ओर विद्यार्थियों के गणवेश, पाठ्यपुस्तकों, किचन शेड, शिक्षकों के वार्षिक व मासीक नियोजन और स्कूल की पटसंख्या की जांच की.
गुलाब के फूल और मिठाई देकर विद्यार्थीयों का पहले दिन विद्यालय मे स्वागत किया गया. कार्यक्रम में अध्यक्षस्थान पर मुख्यध्यापिका पुष्पा गावंडे थी. मुख्यध्यापक विजय क्रिपाल, राजेन्द्र घावट, माणिक ठाकरे, निर्मल कोल्हे, करुणा हुल्के, व्यवस्थापन समिति के अध्यक्ष आम्रपाली लोनारे खास तौर पे मौज़ूद थे.