65 हजार से अधिक के माल पर हाथ साफ, चोर पुलिस के हत्थे चढ़े
वर्धा
स्थानीय स्वागत कॉलोनी निवासी रविंद्र गुलाबराव उडान (39) के लिए घर में ताला लगाकर परिवार के साथ बाजार जाना महंगा पड़ गया. चोरों ने पीछे के दरवाजे का ताला तोड़कर घर में प्रवेश किया और 65 हजार से अधिक का माल लेकर चलते बने.
बात 21 जुलाई की है. रात करीब 11 बजे रविंद्र सपरिवार घर में ताला लगाकर कुछ देर के लिए बाजार निकले थे. बस चोरों ने इसी मौके का फायदा उठाया और पीछे के दरवाजे को तोड़कर भीतर घुस गए. लोहे की आलमारी से सोने की चेन, मोबाइल फोन और नगद 9100 रुपए पर हाथ साफ कर दिया.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की तो यवतमाल के वाघापुर नाका के बांगरनगर में रहने वाला रोशन उर्फ चिकन्या मोतीराम क्षीरसागर (20) पकड़ा गया. पुलिसिया पूछताछ में रोशन ने अपना अपराध कबूल कर लिया कि उसने अपने साथी सागर विलास राउत (21) और एक अन्य साथी के साथ मिलकर यह चोरी की थी. पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है. उनके पास से चोरी में इस्तेमाल की गई एक कार और एक मोबाइल जब्त किया गया है. इन चोरों ने पूछताछ में और तीन अपराध भी कबूल किए हैं.