Published On : Thu, Aug 28th, 2014

वर्धा : रात में कुछ देर के लिए बाजार जाना पड़ गया महंगा

Advertisement


65 हजार से अधिक के माल पर हाथ साफ, चोर पुलिस के हत्थे चढ़े


Theft in Wradha
वर्धा

स्थानीय स्वागत कॉलोनी निवासी रविंद्र गुलाबराव उडान (39) के लिए घर में ताला लगाकर परिवार के साथ बाजार जाना महंगा पड़ गया. चोरों ने पीछे के दरवाजे का ताला तोड़कर घर में प्रवेश किया और 65 हजार से अधिक का माल लेकर चलते बने.

बात 21 जुलाई की है. रात करीब 11 बजे रविंद्र सपरिवार घर में ताला लगाकर कुछ देर के लिए बाजार निकले थे. बस चोरों ने इसी मौके का फायदा उठाया और पीछे के दरवाजे को तोड़कर भीतर घुस गए. लोहे की आलमारी से सोने की चेन, मोबाइल फोन और नगद 9100 रुपए पर हाथ साफ कर दिया.

Gold Rate
10 Oct 2025
Gold 24 KT ₹ 1,21,800 /-
Gold 22 KT ₹ 1,13,300 /-
Silver/Kg ₹ 1,52,000/-
Platinum ₹ 60,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की तो यवतमाल के वाघापुर नाका के बांगरनगर में रहने वाला रोशन उर्फ चिकन्या मोतीराम क्षीरसागर (20) पकड़ा गया. पुलिसिया पूछताछ में रोशन ने अपना अपराध कबूल कर लिया कि उसने अपने साथी सागर विलास राउत (21) और एक अन्य साथी के साथ मिलकर यह चोरी की थी. पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है. उनके पास से चोरी में इस्तेमाल की गई एक कार और एक मोबाइल जब्त किया गया है. इन चोरों ने पूछताछ में और तीन अपराध भी कबूल किए हैं.

Advertisement
Advertisement